Hemant Soren New Year Gift 2025 : अब सभी महिलाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, 5000 की सहायता राशि दी जाएगी पूरी जानकारी देखे

Hemant Soren New Year Gift 2025: मैया सम्मान योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी क्योंकि हेमंत सरकार देने जा रहे है खुशखबरी इस नए अवसर में ।यह केवल उन महिलाओं के लिए है जो मैया सम्मान योजना के लाभ पहले से उठा चुके है। आपको बता दे कि हेमंत सोरेन मैय्या सम्मान योजना के तहत सभी महिलाओं को 5000 रुपया देगी ।मतलब ये है कि अब जनवरी से सभी लाभार्थी महिलाओं के बैंक के खाते में 2500 रुपया की दो किस्त मिलेगी यानी कुल 5000 रुपया मिलेगी ।

आपको जानकारी देते हुए एक चीज बता दे कि इस किस्त में दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 की किस्त शामिल है ।सभी लाभार्थी महिलाएं पैसा न आने पर काफी परेशान थी इसलिए हेमंत सोरेन के तरफ से एक नया अपडेट दिया गया है कि जिन महिलाओं को पांचवीं किस्त नहीं मिली उन लोगो को मैया सम्मान योजना जनवरी इंस्टॉलमेंट के जरिए 5000 रुपया मतलब 2 किस्त की राशि एक साथ दी जाएगी ।अब महिलाओं को चिंता करने की जरूरत नहीं की उन्हें दिसंबर माह की किस्त अभी तक नहीं मिला ।आप सभी इस लेख में बने रहे अधिक जानकारी के लिए।

इस लेख में आपको क्या जानकारी मिलेगा ?

1) मैय्या सम्मान योजना 2025

2) हेमंत सोरेन न्यू ईयर 2025

3) पात्रता

4) जनवरी इंस्टॉलमेंट मैया योजना डेट

5) मैया सम्मान योजना का पेमेंट स्टेट्स

6) मैया सम्मान योजना में परिवर्तन

Maiya Samman Yojana Jharkhand 2025: मईया सम्मान योजना को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लाया है ये उन महिला के लिए है जो आर्थिक तौर पर कमजोर है ।इस योजना को लाने का मकसद महिला को सशक्तिकरण बनाना है ताकि महिला किसी पे भी डिपेंड नहीं रहे।इस योजना के तहत सरकार हर महीने 2500 रुपए की आर्थिक धन राशि दे रही है सभी महिलाओं को।शुरू में जब ये योजना आया था तो 1000 रुपया की आर्थिक राशि झारखंड सरकार दे रही थी लेकिन बाद में इसे बढ़ा कर 2500 रुपया कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें : PM Kisan Beneficiary List 2025

इस योजना के जरिए 57 लाख महिलाएं पंजीकृत है लेकिन बहुत सारी ऐसी महिला है जिनको दिसंबर माह का किस्त नहीं दिया गया जिसके चलते महिलाएं काफी परेशान रही लेकिन आप सभी को बता दे कि सभी लाभार्थी महिलाएं को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार मैया सम्मान योजना जनवरी इंस्टॉलमेंट में 5 वी ओर 6 वी किस्त दोनो किस्त की राशि एक साथ हस्तांतरित करेगी।

इस नए साल पर हेमंत सोरेन ने सभी महिलाओं को न्यू ईयर का गिफ्ट देते हुए कहा कि सभी महिलाओं को जनवरी इंस्टॉलमेंट में कुल 5000 की राशि उनके खाते में भेजी जाएगी। यह राशि 2500- 2500 की दो किस्त में है । और जायदा जानकारी लेने के लिए नीचे लेख पढ़े।

Hemant Soren New Year Gift 2025

इसे भी पढ़ें:Best Room Heater that Saves Electricity Click here

Hemant Soren New year Gift 2025 के जरिए झारखंड राज्य की महिलाओं को 5000 रुपए की आर्थिक सहायता करने वाली है ।यह राशि 2 किस्तों में मिलेंगे । 6 जनवरी 2025 को पहली किस्त दी जाएगी जो कि दिसंबर की किस्त है ।इसके बाद 6 वी किस्त 15 जनवरी को मिलेंगे जो कि 2500 रुपया होगा । इस तरह से राज्य की महिलाओं को कुल 5000 रुपया जनवरी महीने में दिए जाएंगे।

केवल इन्हीं लोगों को मिलेंगे 2500 रुपया ,आप ऐसे चेक कर सकते है

Maiya Samman Yojana January Installment Date

5000 रुपया की आर्थिक राशि मैय्या सम्मान योजना के तहत जनवरी के किस्त में दी जाएगी।आपको बता दें कि इस बार हेमंत सरकार दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 की किस्त साथ में जारी करेगा।लेकिन इस बार सहायता राशि को दो किस्तों में दी जाएगी जिसमें प्रत्येक किस्त 2500 रुपया की होने वाली है ।पहली किस्त की आने की संभावना 6 जनवरी को और दूसरी किस्त को 15 जनवरी 2025 में दी जाएगी ।

मैया सम्मान योजना झारखंड के लिए पात्रता

1)लाभार्थी महिलाएं को झारखंड का अस्थाई निवासी होना चाहिए ।

2)महिला की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है।

3)वार्षिक आय महिला आए की रुपया 2.5 रुपया लाख से कम हो।

4)महिला का खुद का बैंक खाता होना चाहिए साथ ही आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए वो खाता

5) और खाते में डीबीटी प्रणाली सक्रिय हो ।

6) परिवार का कोई भी आदमी सरकारी पद का लाभ नहीं ले रहा हो।

19 वीं किस्त पीएम किसान योजना का कब आएगा ? इस दिन मिलेंगे ₹2000 की किस्त

मैया सम्मान योजना में परिवर्तन मैया सम्मान योजना को लेकर हेमंत सरकार का नया नियम आया है । हेमंत सरकार ने मैया सम्मान योजना को लेकर बहुत बड़ा बदलाव किया। आपको बता दे की इस योजना के जरिए महिलाओं को हर महीना 1000 रुपया की राशि दी जाती थी जिसे बढ़ा कर 2500 रुपया की राशि कर दिया गया है ।इस सहायता राशि से महिलाओं का जीवन को पहले से सुधार किया जा सकता है ।

मंईयां सम्मान योजना का पेमेंट स्टेटस कैसे देखें?

1) पहले इसका ऑफिशियल जो वेबसाइट है उसपे जाए।

2) अब इसका होम पेज पर दिए गए प्रज्ञा केंद्र लॉगिन के ऑप्शन पे क्लिक करे।

3) क्लिक जैसे करेंगे वैसे आपके सामने लॉगिन पेज खुल जाएगा ।

4) फिर यूजर और पासवर्ड डाले ।

5) फिर साइन इन बटन मिलेगा उसपे क्लिक करे।

6) अब आवेदन और भुगतान स्थिति की विकल्प को चुने ।

7) इसके बाद आप अपना आधार नंबर या आवेदन संख्या दर्ज करके सबमिट करे ।

8) इतना करने के बाद आपके सामने मैया सम्मान योजना का पेमेंट स्टेट्स खुल जाएगा ।

निष्कर्ष : – उम्मीद है कि मेरा लिखा हुआ ये लेख आपको अच्छे से समझ में आया होगा । न्यू -न्यू अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहे ताकि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई गई योजना की जानकारी आपको सही समय में मिले । धन्यवाद!

Leave a Comment