Ration Card Clean Operation 2025 : 1.20 करोड़ नाम को हटाया गया ,जांचें अपना राशन कार्ड

Ration Card Clean 2025 :राशन कार्ड धारकों के लिए Ration Card Clean Operation 2025 बड़ी खबर सामने आई है ।आपको बता दे ऑपरेशन सफाई नामक अभियान राज्य सरकार ने चलाया है जो खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग के अंदर आते है।इस अभियान के तहत 1.2 करोड़ राशन कार्ड धारकों के नामों को सूची से हटाया गया है।अपना राशन कार्ड को अच्छे से जांच ले अगर आप भी राशन कार्ड धारक है।इस आर्टिकल में मैं आपको इसको जांचने का प्रोसेस बताऊंगा साथ ही इससे जुड़ी चीजों भी को बताऊंगा ।

Ration Card Clean Operation 2025: राशन कार्ड से नाम क्यों हटाया जा रहा है ?इसके खास कारण जिन्हें मै नीचे लेख में बताने जा रहा हु👇

1)राशन का फायदा लेने के लिए बहुत सारे लोगों ने फर्जी नाम जोड़ लिए थे।

2)जिन लाभार्थी ने kyc पूरा नहीं किया बार बार नोटिस मिलने के बावजूद ऐसे लोगों का नाम को हटा दिया गया है।3)जो लोग 2 साल से अधिक समय तक राशन नहीं उठाए है उनका राशन कार्ड से नाम को रद्द कर दिया गया है।4)कुछ ऐसे राशन कार्ड भी पाए गए जिनमें एक ही नाम कई बार या कुछ खास अक्षरों दर्ज किए गए है।ऐसे लोगों का राशन से नाम हट गया।

5)ऐसे राशन कार्ड जिनमें 20 से ज्यादा लोग पंजीकृत किए गए थे ।इस तरह के लोगों का नाम राशन कार्ड से हटा दिया गया।

6)बिहार और अन्य राज्यों में एक साथ राशन कार्ड बनवाने हेतु उसका लाभ लेने वाले साथ ही आधार सीडिंग के जरिए से लाभ लेने वाले लोग का नाम को हटाया गया।

केवाईसी के बावजूद Ration card से नाम हटाने का कारण :Raton card Clean operation 2025

कई ऐसे भी लाभार्थी है जिनका नाम राशन कार्ड से इसलिए नाम हटाया गया है क्योंकि kyc के दौरान कई लाभार्थी का नाम में परिवर्तन हुआ है , जिससे उनका रिकॉर्ड अमान्य समझा गया ।साथ ही ऐसे लोग जिन्होने दो स्थानों पे अपना राशन कार्ड बनवा रखा है और आधार सीडिंग करवाया था ,उन सभी लोगों के नाम को सूची से हटा दिया गया है।

Read also :- FSSAI Vacancy 2025: जानें आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और चयन प्रक्रिया

Ration Card Clean Operation 2025: जांच कैसे करें राशन कार्ड का ?

अगर आप भी ये देखना चाहते है कि आपका Ration card में नाम है कि नहीं ,तो नीचे जो स्टेप्स बताए जा रहे है उन्हें फॉलो करे।👇

  1. Official Website पर जाएं : epds.bihar.gov.in
  2. फिर Login करें।
  3. वेबसाइट के होम पेज पर RC details को चुने।
  4. अपने क्षेत्र के मुताबिक रूरल या अर्बन सेलेक्ट करे।
  5. अपना राशन कार्ड नंबर और जिले का नाम दर्ज करे।
  6. अब आपको राशन कार्ड की पूरी डिटेल्स आपको दिख जाएगी।

नोट:

  1. अगर राशन खुल कर सामने आ जाता है तो फिर आपका राशन कार्ड मान्य है।
  2. अगर Ration Card की जानकारी आपको नहीं दिखा तो फिर आप समझ जाएं कि आपका राशन कार्ड को रद्द कर दिया गया है ।

उद्देश्य क्या है Ration Card Clean Operation 2025 का :

इसका मुख्य लक्ष्य राशन वितरण में पारदर्शिता प्रकट करना साथ ही जो फर्जी लाभार्थी है उन्हें इस सिस्टम से हटा देना ।क्योंकि राज्य सरकार चाहती है कि ये राशन केवल और केवल जरूरतमंदों तक ही पहुंचे ।

Ration Card Clean Operation 2025: राशन कार्ड धारकों के लिए महत्वपूर्ण बातें

आप कार्ड धारक है तो नीचे दिए हुए बाते का ध्यान रखिएगा 👇

  1. अपना राशन कार्ड की जांच समय समय पर जरूर एक बार करे।
  2. आवश्यक दस्तावेज और kyc का पूरा प्रोसेस को कंप्लीट करें।
  3. राशन अपने समय पर जरूर लापरवाही करने पर आपका भी राशन कार्ड से नाम हट सकता है।
  4. तुरंत खाद्य विभाग से कॉन्टैक्ट करे अगर आपका नाम में कोई मिस्टेक हो या कोई अन्य गलतियां हो ।

जो राशनकार्ड रद्द हुए उसका समाधान कैसे?:Ration card clean operation 2025

अगर आपका भी राशन कार्ड को हटा दिया गया है और आपको लगता है ये गलती से हुआ है तो ये प्रकार जरूर फॉलो करे।

  1. अपने क्षेत्र के नजदीक जो सुविधा केंद्र है वहां जाकर शिकायत को दर्ज कीजिए।
  2. जरूरी दस्तावेज को साथ ले जाए:आधार कार्ड ,राशन कार्ड एवं अन्य जरूरी दस्तावेज भी।
  3. फिर से नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करे साथ ही सभी जरूरी जानकारी सही ढंग से भरे।

निष्कर्ष : – उम्मीद है कि मेरा लिखा हुआ ये लेख आपको अच्छे से समझ में आया होगा । न्यू -न्यू अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहे ताकि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई गई योजना की जानकारी आपको सही समय में मिले । धन्यवाद!

Leave a Comment