Jharkhand में राशन कार्ड होल्डरों को मिलेगी बहुत बड़ी खुशखबरी, E-KYC की आखिरी डेट ये तारीख है ।

जमशेदपुर: नमस्कार दोस्तों अगर आप हमारे इस साइट में राशन कार्ड के बारे में जानकारी लेने आए है तो आप सही जगह आए है। अगर आप सभी को राशन कार्ड E-kyc से जुड़ी समस्या है तो आपका ये समस्या आज खत्म होने वाला है । अगर आप राशन कार्ड धारक हो झारखंड का तो आप सभी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है । राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत अच्छा न्यूज है । ऐसा देखा गया है बहुत सारा कार्ड धारकों का E-kyc अभी तक नहीं हो पाया है जिसकी वजह से इसकी डेट को बढ़ाने की बात कही गई है ।अब ये निर्णय लिया गया हैं कि इस डेट को बढ़ा दिया जाएगा । असल में बात ये है की सभी कार्ड धारकों अब मिलेगी बहुत बड़ी राहत क्योंकि kyc कराने की अंतिम तिथी को खाद आपूर्ति विभाग ने बढ़ा कर इसे 28 फरवरी 2025 कर दिया है जो कि आप सभी लोगों के लिए एक अच्छी खबर है .इस जानकारी को प्रभारी सचिव उमा शंकर सिंह ने साझा किया है उन्होने धनबाद, रांची और जमशेदपुर के sro और जिला आपूर्ति अधिकारियों को ये हिदायत दिया है कि वो इस दिए गए निर्धारित अवधि तक इस E-kyc प्रक्रिया को पूरा कर ले.

ऑथेंटिकेशन सर्वर में आई समस्या :हेलो दोस्तों आप सभी लोगों को ये मालुम है कि झारखंड में जनवितरण प्रणाली के जरिए आधारित बायोमेट्रिक से चीनी, नमक दाल,साड़ी , धोती और अन्य चीजें भी लाभार्थियों को बांटा जाता हैं. जिससे जो मिडिल क्लास और मिडल क्लास के नीचे जो लोग आते है उन्हें फायदा होता है आपको बता दे कि अब राशन उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनका Eyc में नाम ही नहीं बल्कि उनका E-kyc भी हुआ हो हालांकि, हाल ही में यह देखने को मिला है जहां E- kyc के लिए आधार प्रमाणीकरण के दौरान झारखंड ऑथेंटिकेशन यूजर एजेंसी (AUA) के सर्वर पर बहुत ज्यादा लोड होने की वजह से तकनीकी समस्याएं आ रही हैं, जिससे सर्वर सही से काम नहीं कर पा रहा है .उम्मीद है सर्वर की समस्याएं ठीक होते है तुरत Ekyc प्रोसेस सही से होने लगेगा ।

तकनीकी समस्याओं के कारण कार्य में रुकावट : तकनीकी समस्या की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है -इसी समस्या की वजह से न तो खाद्य सामग्री और अन्य जरूरी चीजें का बंटवारा सही तरीके से हो पा रहा है और न ही E- kyc की प्रक्रिया अच्छे से हो पा रही है.आपको बता दे ये सब समस्या की वजह से काफी लोगों का काम अभी पेंडिंग में चल रहा है इन सभी समस्याओं को सुलझाने के लिए यह फ़ैसला लिया गया है कि पहले खाद्य और अन्य जरूरी चीजों को बंटवारा करने की प्राथमिकता दी जाएगी. इसके बाद, बांटने का काम को समाप्त करने के बाद बचा हुआ समय E- kyc प्रक्रिया के लिए दिया जाएगा.बहुत लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है क्योंकि उनका E kyc अच्छे से नहीं हो पा रहा है ।उम्मीद है कि सर्वर का प्रॉब्लम ठीक होते ही सभी का Ekyc प्रोसेस फिर से चालू हो जाएगा ।

Leave a Comment