Mausam Samachar Bihar: ऐसे बादल कुछ जगह पर होगी भारी बारिश, सप्तमी को लेकर अपडेट

Mausam Samachar Bihar: दुर्गा सप्तमी पूजा के दिन यानी कि गुरुवार को बारिश होने की संभावना है कुछ जगह पर ठुमका भी गिर सकते हैं जी हां अनुमान लगाया जा रहा है कि दुर्गा पूजा के दौरान बारिश बहुत ज्यादा किस-किस नहीं करेगा फिर भी कुछ जगहों पर बादल छाया हुआ रह सकता है.

बिहार मौसम समाचार पटना : बिहार में पटना समेत कई जगह में जिस तरह से सुबह-सुबह बादल दिखाई पड़ रही है उसे संभावना जताई जा सकती है की सप्तमी पूजा यानी गुरुवार को बारिश होने की संभावना है और कुछ ऐसी जगह है जहां ठंड का भी गिरने की आशंका जताई गई है वैसे दुर्गा पूजा के दौरान बारिश बहुत ज्यादा किस-किस भी नहीं करने वाला है और पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने इसको लेकर मौसम का अपडेट यानी पूर्व अनुमान जारी करके सभी को जानकारी भी दिया है.

इन जिलों में होगी तेज बारिश

पटना मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो उसके अनुसार जारी अपडेट सप्तमी पूजा के दिन 10 तारीख को भागलपुर बांका जमुई मुंगेर खड़िया के एक दो स्थानों पर वज्रपात या में गर्जन की संभावना देखने को मिल सकती है और इतना ही नहीं इन जिलों के साथ पटना गया नालंदा नवादा जहानाबाद शेखपुरा लखीसराय सुपौल बेगूसराय अररिया किशनगंज सुपौल कटिहार पूर्णिया मधुपुर में एक या दो जगह पर बारिश होने की बहुत ज्यादा संघ का जताई जा रही है

इसके साथ ही उत्तर बिहार में अगले चार दिनों तक हल्के बादल पर रहने की संभावना बताई गई है और इतना ही नहीं मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी बारिश भी हो सकती है.

कल इन जिलों से रवाना होगा मानसून

मौसम विभाग के अनुसार पूर्व हवा की वजह से बिहार के कुछ ऐसे भाग है जहां मानसून सक्रिय है परंतु जिस वजह से कुछ जगह पर हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना बताई गई थी ऐसी जगह से आप मानसून हटाने वाला है बिहार के कोई हिस्सों में मानसून विदा हो गया है और इसमें गोपालगंज बक्सर आरा सिवान औरंगाबाद के मूल तथा रोहतास जैसे जगह शामिल है बिहार में अगले तीन दिनों में मानसून पूरी तरह से विदा हो जाएगा और बिहार में फिलहाल बारिश का सिलसिला जारी है कल भी प्रदेश के पांच जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया था.

Leave a Comment